Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: राजमार्ग पर पलटा तेल से भरा टैंकर, घंटों बाधित रहा यातायात, इस तरह टला बड़ा हादसा

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार सुबह एक तेल टैंकर के पलटने से सड़क पर तेल फैल गया और करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: राजमार्ग पर पलटा तेल से भरा टैंकर, घंटों बाधित रहा यातायात, इस तरह टला बड़ा हादसा

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार सुबह एक तेल टैंकर के पलटने से सड़क पर तेल फैल गया और करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चारोटी पुलिस चौकी के उप निरीक्षक इरशाद सैय्यद ने  बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े पांच के आसपास बजे हुई और इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि 33 टन कच्चा तेल लेकर जा रहा एक टैंकर मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर पलट गया, जिससे दापचोरी सीमा में आरटीओ जांच चौकी के पास लगभग एक किलोमीटर की दूरी में तेल फैल गया।

उप निरीक्षक के मुताबिक, टैंकर पलटने के बाद यातायात पुलिस, पुलिसकर्मी और स्थानीय दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क पर गिरे तेल पर रेत डालकर उसे फैलने से रोका।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के करीब दो घंटे बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सका।

उप निरीक्षक ने कहा कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Exit mobile version