Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार महिला समेत दो की मौत

मेरठ जिले के खरखौदा थाना इलाके में एक कैंटर की टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला और उसके भतीजे की मौत हो गयी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार महिला समेत दो की मौत

मेरठ: मेरठ जिले के खरखौदा थाना इलाके में एक कैंटर की टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला और उसके भतीजे की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने  बताया कि बृहस्‍पतिवार की रात हापुड़ पुलिस यहां दबिश देकर टीपी नगर थाना क्षेत्र के गुप्ता कालोनी निवासी चेतन प्रकाश गर्ग को गिरफ्तार कर ले जा रही थी। पुलिस के वाहन के पीछे गर्ग की पत्नी चित्रा (45) और भतीजा मोहित (26) स्कूटी से जा रहे थे, तभी उनकी स्कूटी की खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहिया नगर के नजदीक बुलंदशहर-मेरठ राजमार्ग पर एक कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में चित्रा और मोहित दोनों की मौत हो गई।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया लेकिन उसका चालक फरार हो गया।

उधर, गर्ग के परिजनों ने सवाल किया कि पुलिस जबर्दस्‍ती चेतन प्रकाश गर्ग को घर से उठा कर ले गई थी और जब उनके खिलाफ वारंट था तो हादसे के बाद उनको कैसे छोड़ दिया ?

इस आरोप पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गर्ग का जमानती वारंट था, उन्होंने जमानत दी जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस न केवल सादे कपड़ों में आयी थी बल्कि वह निजी वाहन से आयी थी।0 घटना के समय महिला और उसका भतीजा कथित रूप से पुलिस की उस गाड़ी का पीछा कर रहे थे जिसमें महिला का पति सवार था और जिसको पुलिस चेक बाउंस के एक मामले में घर से उठा कर लाई थी।

Exit mobile version