सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर भी मौत हो गई है। एक तेज रफ्तार ट्रक 3 लोगों को कुचल दिया जिससे उन तीनों की वहीं मौके पर दम तोड़ दिया।
जिले में ये हादसा सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत होने के कुछ समय बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये हादसा ट्रक चालक को नींद आने की वजह से हुआ है।
पुलिस बताया कि यह सड़क हादसा थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में हुआ। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुनील नेगी ने बताया कि ट्रक सहारनपुर से भगवानपुर की ओर जा रहा था।

