Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident In Himachal: शिमला में सड़क धंसने से नाले में गिरी कार, तीन की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला में शरण ढांक के पास मंगलवार को एक सड़क का हिस्सा धंसने से वहां से गुजर रही एक कार नाले में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident In Himachal: शिमला में सड़क धंसने से नाले में गिरी कार, तीन की मौत

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के शिमला में शरण ढांक के पास मंगलवार को एक सड़क का हिस्सा धंसने से वहां से गुजर रही एक कार नाले में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

निरथ-ननखेड़ी पांडाधर लिंक रोड का एक हिस्सा धंस गया, जिससे वहां से गुजर रही कार नाले में गिर गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि इलाके में मौजूद अन्य लोगों ने कार को नाले में गिरते हुए देख लिया और इस बाबत पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मुताबिक, पुलिस, दमकल विभाग के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया और शवों को नाले से निकाला।

मृतकों की पहचान वीर सिंह (40), हिम्मत सिंह (28) और रत्न (50) के तौर पर हुई है। ये सभी ननखेड़ी के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर दुख जताया है।

अधिकारियों के मुताबिक, इस साल मानसून आने के बाद बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में अबतक 125 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य आपदा मोचन बल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश को 4636 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version