गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में जानलेवा सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गये। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ के गोरखपुर संवाददाता के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा गोरखपुर-कुशीनगर राजमार्ग पर देर रात जगदीशपुर के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज की अनुबंधित बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह बस गोरखपुर से पडरौना जा रही थी और इसमें 51 यात्री सवार थे।
हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन लोगों की मदद से घायलों को एम्स व बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुंचाया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक का चालक व खलासी दोनों फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
मृतकों में चार लोगों की पहचान हो गई है। ये चारों लोग कुशीनगर के रहने वाले थे। जबकि अन्य की पहचान की कोशिश की जा रही है।
अस्पताल में घायल 25 लोगों में से लगभग एक दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।