Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Bihar: बेगुसराय में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

बिहार के बेगुसराय में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों की जान जाने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Bihar: बेगुसराय में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

बेगुसराय: बिहार के बेगूसराय में रविवार सुबह-सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया। नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास खगड़िया से बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कार्पियो का एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद स्कार्पियो सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। सूचना पर पुहंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

हादसे में घायल लोग अस्पताल में भर्ती

हादसे में मरने वाले सभी लोग लोहिया नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 पहाड़चक के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार स्कार्पियो में कुल नौ लोग सवार थे। ये लोग बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। जिसमें स्कार्पियो की टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसके पचखड़े उड़ गए।

मृतकों की पहचान पहाड़पुर गांव के मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसका भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल अंशु कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार , निरंजन कुमार और सत्यम कुमार शामिल हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

घटना को लेकर दूल्हे के बाबा ने बताया कि रात में पहाड़पुर गांव से बारात जाफर नगर गई थी, वहां से लौटते के दौरान मेरी गाड़ी आगे बढ़ गई जबकि पीछे की स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बारात में शामिल शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि वे लोग साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र से एक बाराती में शामिल होकर लौट रहे थे। हालांकि वह दूसरी गाड़ी से पीछे-पीछे आ रहे थे। खातोपुर चौक के पास एक्सीडेंट के बाद सभी लोग सड़क पर गिरे पड़े थे। 

सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया की बारात से कुछ लोग स्कॉर्पियो  में सवार होकर लौट रहे थे। गाड़ी पंचर होने की वजह से हादसा हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं।

सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये लोग बाराती से लौट रहे थे। ये सभी लोग पहाड़चक के रहने वाले हैं। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version