Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: नहर में गिरी कार, तीन छात्रों की दर्दनाक मौत, जानिये पूरा अपडेट

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार तड़के एक कार के नहर में गिर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: नहर में गिरी कार, तीन छात्रों की दर्दनाक मौत, जानिये पूरा अपडेट

राजमहेंद्रवरम: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार तड़के एक कार के नहर में गिर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। 

पुलिस को संदेह है कि कार तेज गति से चलायी जा रही थी।

उसने बताया कि एलुरु जिला स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 छात्रों का एक समूह शनिवार की रात पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिली गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि शनिवार आधी रात उनकी कार सड़क से फिसलकर पूर्वी गोदावरी जिले के बुरुगुपुडी गेट पर एक नहर में गिर गई, जिससे हर्षवर्द्धन, हेमंत और उदय किरण नामक तीन छात्रों की मौत हो गई।

उसने बताया कि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version