Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: विवाह में जा रहे लोगों से भरा ट्रक नदी में गिरा, पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बुधवार को एक ट्रक के पलट कर नदी में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: विवाह में जा रहे लोगों से भरा ट्रक नदी में गिरा, पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल

भोपाल:  मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बुधवार को एक ट्रक के पलट कर नदी में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना दतिया जिले के बुहारा गांव के निकट तड़के हुई। ट्रक सवार लोग ग्वालियार से टीकमगढ़ जिले के जतारा में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि ये लोग खटीक समुदाय से ताल्लुक रखते थे। ट्रक पलट कर बुहारा नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में 65 वर्षीय एक महिला, 15 वर्षीय लड़का और तीन अन्य बच्चे मारे गए।

मिश्रा ने बताया कि हादसे में कई अन्य घायल भी हुए हैं, अधिकतर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Exit mobile version