Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

पंजाब के कपूरथला में मंगलवार की सुबह एक कार, एक पेड़ से टकरा गयी जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकरी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

कपूरथला (पंजाब): चार अप्रैल (भाषा) पंजाब के कपूरथला में मंगलवार की सुबह एक कार, एक पेड़ से टकरा गयी जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकरी दी।

पुलिस ने बताया कि इस जबरदस्त टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें से शवों को निकालने के लिए लोहा काटने वाली मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा।

पुलिस के मताबिक, मृतकों की पहचान जोगा सिंह और रघबीर सिंह के तौर पर की गयी है और ये दोनों पड़ोसी जालंधर जिले के मलसियां गांव के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि हादसा ताशपुर गांव के पास हुआ जब वे कपूरथला से मलसियां जा रहे थे।

 

Exit mobile version