Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में बोली रालोद- आलू किसानों की अनदेखी कर रही है योगी सरकार

आलू किसानों को उनकी उपज का उचित दाम न मिलने के विरोध में रालोद ने लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया और योगी सरकार से आलू किसानों को राहत देने की मांग की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ में बोली रालोद- आलू किसानों की अनदेखी कर रही है योगी सरकार

लखनऊः राजधानी में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने गांधी प्रतिमा पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। रालोद ने इस प्रदर्शन के दौरान कहा कि 'यूपी में आलू की बंपर पैदावार के बावजूद किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उनके पास कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं'। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने कहा कि 'योगी सरकार में किसानों की दुर्दशा हो रही है और किसानों को उपेक्षित किया जा रहा है। सरकार किसानों की हालत सुधारने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही है, मगर जमीनी हकीकत इससे अलग है’।

मसूद अहमद ने कहा कि ‘किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल पा रहा है’। यही कारण है कि आलू किसानों ने अपने गुस्से का इजहार करने के लिए लखनऊ की सड़कों पर आलू फेंककर सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का प्रदर्शन किया था।

उन्होंने आलू किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलाने की मांग करते हुए चेतावनी दिया है कि ‘यदि योगी सरकार अगले 24 घंटो में उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है रालोद यूपी के सभी जिलों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी’। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजभवन, सीएम आवास के बाहर फेंका गया आलू का मुद्दा काफी चर्चित रहा।

Exit mobile version