लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिये राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने अपने प्रत्याशियो की एक सूची जारी की है। बता दें कि विधानसबा चुनाव की तर्ज पर ही रालोद और समाजवादी पार्टी मिलकर निकाय चुनाव लड़ रहे हैं। रालोद द्वारा जारी की गई सूची में अधिकतर सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रालोद ने इस सूची में कुल सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है, जिनमें नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के उम्मीदवार शामिल हैं।