पटना: नीतिश कुमार के इस्तीफे देने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम बिहार में नई सरकार के गठन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे। लालू का कहना है कि हमारी पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव तो महज एक बहाना था, नीतीश को बीजेपी की गोद में जाना था।लालू यादव ने कहा कि नीतीश ने उन्हें वोट देने वालों के पीठ पर चाकू घोंपा है। इसके लिए उन्हें बिहार की जनता माफ नहीं करेंगी।
यह भी पढ़ें: बिहार में रातभर चलती रहीं राजनीति की नई-नई चालें
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि जनता को धोखा देना भ्रष्टाचार से भी बड़ा अत्याचार है। उन्होंने नीतिश पर तंज कसते हुए कहा कि सुशासन और बेदाग बाबू पर हत्या का केस चल रहा है। 1991 में सीताराम सिंह की हत्या हुई थी और नीतीश इसके आरोपी हैं। यह 26 साल पुराना मामला है।

