Site icon Hindi Dynamite News

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को देहरादून से एयर लिफ्ट कर दिल्ली किया जा सकता है शिफ्ट, जानिये ये अपडेट

सड़क हादसे में घायल में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और विकेट कीपर ऋषभ पंत का देहरादून में इलाज जारी है। जरूरत पड़ने पर इलाज के लिये उनको एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जा सकता है। पढ़िये ये अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को देहरादून से एयर लिफ्ट कर दिल्ली किया जा सकता है शिफ्ट, जानिये ये अपडेट

नई दिल्ली: सड़क हादसे में घायल में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और विकेट कीपर ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत को इलाज के लिये दिल्ली लाया जा सकता है। आवश्यकता पड़ी तो उनको देहरादून से एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जायेगा और दिल्ली में उनकी प्लास्टिक सर्जरी करायी जायेगी।

डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल जा रही है, जहां ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है। वहां पहुंचकर ऋषभ पंत की तबीयत को देखा जाएगा कि उसमें कितना सुधार है। किसी बात की कोई जरूरत तो नहीं है।
डीडीसीए ने कहा कि यदि उनकी टीम को लगा कि ऋषभ पंत का इलाज दिल्ली में कराया जाना चाहिए, तो वह इसमें देरी नहीं करेंगे। तुरंत ही एयरलिफ्ट कर ऋषभ पंत को देहरादून से दिल्ली लाया जा सकता है। यहीं दिल्ली में ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी कराई जा सकती है।

Exit mobile version