Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: महाशिवरात्रि पर महादंगल का आयोजन, यूपी, बिहार और नेपाल के पहलवानों में जोर आजमाइश

महराजगंज जनपद में नगर पालिका परिषद सिसवा में महाशिवरात्रि के पर्व पर महादंगल का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: महाशिवरात्रि पर महादंगल का आयोजन, यूपी, बिहार और नेपाल के पहलवानों में जोर आजमाइश

सिसवा (महराजगंज): नगर पालिका परिषद सिसवा के वार्ड 2 लोहिया नगर के डढौली में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को महादंगल का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल व बिहार सहित उत्तर प्रदेश जिलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया।

देवतहा के तुफानी ने गोरखपुर के पहलवान संदीप को पटखनी देकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि देवतहां कुशीनगर के पहलवान महाप्रताप ने बगहा के अजय को हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। वही गेरमा निवासी मिथलेश यादव ने पीपीगंज के गोविंद पहलवान को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पहलवान मिथलेश,गोविंद,अलीहुसेन, इद्रंजीत, मनोज, ज्ञाननंद, पीयूष, अभिषेक, अतुल, अविनाश, विपिन, आर्यन, रामचंद्र,आदि पहलवान प्रतिद्वंद्वियों से बराबरी पर रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद सिसवा के अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि पण्डित अवधेश चौबे, धीरज तिवारी रहे। रेफरी की भुमिका शंकर सिंह व कृपाशंकर तिवारी ने निभाई।

इस दंगल का शुरूआत 1995 में डंढौली के पुर्व प्रधान रामसुरेश कनौजिया ने की। इस दौरान शंकर सिंह, रामअधारे क्न्नोजिया, पप्पू पूरी, कन्हैया शर्मा, प्रवीण शर्मा, अनिल पाण्डेय, अनुप गिरि, कृपाल शंकर तिवारी, बेचू चौधरी, रामप्रीत गौड़, विकाउ प्रसाद चक्रधर शर्मा, अमित चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version