Site icon Hindi Dynamite News

सत्यव्रत की ‘दुल्हनिया’ बनी साक्षी मलिक

ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने रविवार को अपने सपनों के राजकुमार सत्यव्रत कादियान के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी साक्षी के शहर रोहतक के पास नांदल गांव से हुई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सत्यव्रत की ‘दुल्हनिया’ बनी साक्षी मलिक

रोहतक: रियो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर नाम रोशन करने वाली महिला रेसलर साक्षी मलिक ने अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान से रविवार को शादी कर ली। रोहतक के नांदल भवन में देर रात तक चले ​विवाहोत्सव में साक्षी ने सत्यव्रत के साथ सात फेरे लिए और एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इन दोनों की शादी में खेल जगत से लेकर राजनीतिक, फिल्मी और अन्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। शादी में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जाट आंदोलन के नेता यशपाल मलिक भी शामिल हुए हैं।

साक्षी के पति सत्यव्रत भी उनकी ही तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी हैं। 2016 ओलिंपिक की मेडलवीर साक्षी ने पिछले साल ही सत्यव्रत से सगाई की थी। सत्यव्रत 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। इससे पहले साक्षी ने अपनी शादी की कुछ रस्मों जैसे हल्दी और तेल चढ़ाने की तस्वीरें भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थीं।

Exit mobile version