Uttar Pradesh: बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस के साथ सशस्त्र मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2022, 5:01 PM IST

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस के साथ सशस्त्र मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि सिकंदराबाद के प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह पुलिस टीम के साथ सिरोधन रोड पर संत पुरा नहर पुल के पास रविवार रात में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि इस बीच तेज गति से एक मोटरसाइकिल उधर आई।

रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार ने स्पीड तेज कर दी। पुलिस ने भी उसका पीछा किया जिस पर फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने भी आत्मरर्क्षाथ फायरिंग की जिससे मोटरसाइकिल सवार गोली लगने से घायल हो गया। (वार्ता)

Published : 
  • 12 December 2022, 5:01 PM IST

No related posts found.