Site icon Hindi Dynamite News

लापरवाही पड़ी महंगी, जिला समन्वयक वीरेंद्र कुमार सिंह व कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के जिला समन्वयक रूद्रप्रताप सिंह की हुई छुट्टी, अध्यापक को हटाने का निर्देश

बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसमें कई निर्णय लिये गये। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लापरवाही पड़ी महंगी, जिला समन्वयक वीरेंद्र कुमार सिंह व कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के जिला समन्वयक रूद्रप्रताप सिंह की हुई छुट्टी, अध्यापक को हटाने का निर्देश

महराजगंज: जिला मुख्यालय पर बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में बीएसए आशीष सिंह, DIOS अशोक सिंह आदि प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  बैठक में प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कायाकल्प के कार्य में मिड डे मिल, मध्यान्ह भोजन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रंगाई पुताई एवं अन्य सुविधाओं तथा गैर शैक्षिक पदों पर नियुक्ति, बच्चों के आधार कार्ड, दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व उपकरण, मानव सम्पदा पोर्टल पर कार्यों को अपलोड की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। 

दो की सेवा समाप्ति के निर्देश

समीक्षा बैठक में विभागीय निर्देश के अनुपालन तथा अपने कर्तव्यों व विभागीय कार्यों के प्रति निष्ठावान न होने तथा लापरवाही बरते जाने पर, जिला समन्वयक निर्माण वीरेंद्र कुमार सिंह, तथा कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के जिला समन्वयक रूद्रप्रताप सिंह की तत्काल सेवा समाप्ति हेतु बीएसए को निर्देशित किया गया। 

जिले के सभी विद्यालयों के कार्यो को पोर्टल पर सही ढंग व बीआरसी के कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा सही सूचना अपलोड नही करने तथा सही मानिटरिंग नही करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में सही सूचना अपलोड व मानिटरिंग के साथ बैठक में सभी जिम्मेदार उपस्थित रहे। 

बैठक में निचलौल, घुघुली व बृजमनगंज, मिठौरा ब्लाक में विद्यालयों के कायाकल्प, शौचालय, फर्नीचर की व्यवस्था कमजोर होने से एबीएसए को निर्देश दिया गया कि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाय। 

अध्यापक को हटाने का निर्देश

धानी ब्लाक के बीआरसी कार्यालय में सहायक लेखाकार को कार्य से वंचित रखने व अध्यापक सुनील कुमार से कार्य लिए जाने का संज्ञान लेते हुए अध्यापक को ब्लाक से हटाने का निर्देश दिया गया। 

 

Exit mobile version