लखनऊ में रिटायर्ड IPS अफसर ने खुद को गोली मारकर की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने मंगलवार को अपने आवास पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2023, 2:08 PM IST

लखनऊ: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने मंगलवार को अपने आवास पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त (अपराध) नीलाब्‍जा चौधरी ने घटना की पुष्टि की ।

दिनेश कुमार शर्मा ने घर पर मारी गोली

एक अन्‍य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, '1975 बैच के अधिकारी रहे दिनेश कुमार शर्मा (73) ने अपने घर में खुद को गोली मार ली। उनका शव सुबह उनके कमरे में मिला।' चौधरी ने बताया कि पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।

मृतक अफसर के घर पर उनके परिजन और जानने वाले

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी है और इस हादसे के लिए किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया गया है।

Published : 
  • 6 June 2023, 2:08 PM IST

No related posts found.