Site icon Hindi Dynamite News

देखिये, बोरवेल में फंसे मजूदरों के लिये चला 6 घंटे रेसक्यू ऑपरेशन, लेकिन हाथ आये दो शव

अलीगंज तहसील के नयागांव थाना क्षेत्र में बोरवेल में फंसे दो मजूदरों को बचाने के लिये दिन भर रेसक्यू ऑपरेशन चला लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी मजदूरों को बचाया न जा सका। देखें, पूरा रेसक्यू ऑपरेशन..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देखिये, बोरवेल में फंसे मजूदरों के लिये चला 6 घंटे रेसक्यू ऑपरेशन, लेकिन हाथ आये दो शव

एटा: अलीगंज तहसील के नयागांव थाना क्षेत्र के नगला गुलाल में रविवार को बोरवेल गिरने से उसके नीचे दब दो मजदूरों को बचाने का रेसक्यू ऑपरेशन दिन भर चलता रहा लेकिन इसके बावजूद भी मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। जिलाधिकारी और एसएसपी के नेतृत्व में 6 घंटे तक यह ऑपरेशन चला। लेकिन दुर्भाग्य से मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। दोनों मजदूरों को मृत अवस्था में  बाहर निकाला गया। 

जानकारी के मुताबिक बोरवेल में दबने से जिन दो मजदूरों की मौत हुई वे जनपद फर्रखुबाद के थाना बरमपुरी के रहने वाले राजकुमार पुत्र जय पाल (18) और छोटे पुत्र महावीर (30) थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी एम सुखलाल ने इस हादसे में मृतक दोनों मजदूरों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया। इसके अलावा मृतक के परिजनों को अन्य हर संभव मदद भी सरकार द्वारा दी जायेगी।

मजदूरों को निकालने और खुदाई करने के लिये जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल गिरने से दबे मजदूरों तक पहुंचा गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब दो मजदूर बोरबेल से ईंट निकाल रहे थे। बोरवेल टूटकर अचानक गिर पड़ा, जिसके नीचे मजदूर दब गये और 6 घंटे के रेसक्यू ऑपरेशन के बाद मृत मिले।

 

Exit mobile version