Site icon Hindi Dynamite News

स्पाइसजेट के तीन विमानों का पंजीकरण खत्म करने का अनुरोध

मुश्किलों में घिरती नजर आ रही किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट को पट्टे पर विमान मुहैया कराने वाली कंपनियों ने तीन विमानों का पंजीकरण खत्म करने का अनुरोध विमानन नियामक डीजीसीए से किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्पाइसजेट के तीन विमानों का पंजीकरण खत्म करने का अनुरोध

मुंबई: मुश्किलों में घिरती नजर आ रही किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट को पट्टे पर विमान मुहैया कराने वाली कंपनियों ने तीन विमानों का पंजीकरण खत्म करने का अनुरोध विमानन नियामक डीजीसीए से किया है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, स्पाइसजेट को किराये पर विमान देने वाली तीन कंपनियों- विल्मिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज, साबरमती एविएशन लीजिंग और फाल्गू एविएशन लीजिंग ने अपने एक-एक विमान का पंजीकरण खत्म करने का अनुरोध किया है।

इसके एक दिन पहले ही राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने एक विमान प्रदाता कंपनी की याचिका पर स्पाइसजेट को नोटिस भेजा है। इस याचिका में एयरलाइन के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है।

ताजा घटनाक्रम के बारे में स्पाइसजेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इन तीन में से दो विमान लंबे समय से खड़े हैं लिहाजा उसके परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

स्पाइसजेट के कई विमान किसी-न-किसी कारण से सेवा में नहीं हैं।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम मामले के निपटारे के लिए चर्चा कर रहे हैं। हम आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत उड़ान नहीं भर रहे अपने विमानों को दोबारा परिचालन में लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।’’

विमानन गतिविधियों पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक, गत तीन मई को स्पाइसजेट के 37 विमान परिचालन में मौजूद थे जबकि 30 विमान सेवा में नहीं थे।

 

Exit mobile version