रेंटल फ़र्म यूलु का जोमौटो के साथ गठजोड़, खाना पहुंचाने के लिए देगी ई-स्कूटर

इलेक्ट्रिक बाइक साझा करने वाले स्टार्टअप युलू ने जोमैटो के साथ एक साझेदारी की है। इसके तहत युलू अपने प्रस्तावित ई-स्कूटर डेक्स की 25-30 हजार इकाइयों की आपूर्ति जोमैटो को करेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2023, 8:55 PM IST

मुंबई: इलेक्ट्रिक बाइक साझा करने वाले स्टार्टअप युलू ने जोमैटो के साथ एक साझेदारी की है। इसके तहत युलू अपने प्रस्तावित ई-स्कूटर डेक्स की 25-30 हजार इकाइयों की आपूर्ति जोमैटो को करेगी।

युलू ने सोमवार को बयान में कहा कि 2026 तक इन ई-स्कूटर की तैनाती के बाद इनके जरिये पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना हर दिन करीब तीन लाख लोगों तक खाना पहुंचाया जा सकेगा।

कंपनी के मुताबिक, ईंधन की बढ़ती लागत और वित्तीय चुनौतियों के चलते डिलिवरी भागीदार के तौर पर काम करने के इच्छुक युवाओं को कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है। युलू ने कहा कि वह सुविधाजनक किराया योजनाओं की पेशकश करेगी और डिलिवरी भागीदारों को अधिक आय हासिल करने में मदद करेगी।

Published : 
  • 3 April 2023, 8:55 PM IST

No related posts found.