जानी मानी गायिका बॉम्बे जयश्री रामनाथ की सेहत में सुधार हो रहा है, जानिये हैल्थअपडेट

कर्नाटक संगीत की जानी मानी संगीतकार एवं गायिका बॉम्बे जयश्री रामनाथ ने सोमवार को कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2023, 6:40 PM IST

मुंबई: कर्नाटक संगीत की जानी मानी संगीतकार एवं गायिका बॉम्बे जयश्री रामनाथ ने सोमवार को कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

करीब 50 साल की जयश्री रामनाथ की मार्च में ब्रिटेन यात्रा के दौरान तबियत खराब हो गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गायिका ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘‘आपके आशीर्वाद, प्रार्थनाओं और दुआओं से मेरी सेहत में सुधार हो रहा है और मैं पहले से बेहतर हूं।’’

‘पद्म श्री’ से सम्मानित जयश्री रामनाथ ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में गीत गाए हैं।

उनके कुछ मशहूर गीतों में 2006 की तमिल फिल्म ‘वेटैयाडु विलैय्याडु’ का ‘पार्थ मुधल’, 2008 की फिल्म ‘धाम धूम’ का ‘यारो मनाथिले’, फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से ‘जरा जरा बहकता है’ और एंग ली की फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ की लोरी शामिल हैं।

Published : 
  • 15 May 2023, 6:40 PM IST

No related posts found.