प्रख्यात गायिका आशा भोसले महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित

प्रख्यात गायिका आशा भोसले को शुक्रवार को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2023, 8:00 AM IST

मुंबई: प्रख्यात गायिका आशा भोसले को शुक्रवार को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार उन्हें गेटवे ऑफ इंडिया में एक शानदार समारोह में प्रदान किया गया। इसमें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भोसले को महाराष्ट्र का गौरव बताया और कहा कि उनकी शानदार यात्रा एक प्रेरणा है। पुरस्कार समारोह में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मौजूद थे।

इससे पहले दिन में महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्यों ने कार्यक्रम के आधिकारिक आमंत्रण पर परिषद की उपसभापति नीलम गोरे का नाम नहीं होने पर आपत्ति जताई।

Published : 
  • 25 March 2023, 8:00 AM IST

No related posts found.