Site icon Hindi Dynamite News

आईआईटी बंबई के साथ ‘भारत-जीपीटी’ लाने की कोशिश में रिलायंस जियोः आकाश अंबानी

दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बुधवार को कहा कि कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बंबई के साथ मिलकर 'भारत-जीपीटी' कार्यक्रम पेश करने की कोशिश में लगी है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईआईटी बंबई के साथ ‘भारत-जीपीटी’ लाने की कोशिश में रिलायंस जियोः आकाश अंबानी

मुंबई:  दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बुधवार को कहा कि कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बंबई के साथ मिलकर 'भारत-जीपीटी' कार्यक्रम पेश करने की कोशिश में लगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके अलावा रिलायंस जियो टेलीविजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने के बारे में विस्तार से गौर कर रही है। टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम की दिशा में कंपनी पिछले कुछ समय से काम कर रही है।

अंबानी ने आईआईटी बंबई के सालाना कार्यक्रम 'टेकफेस्ट' को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के लिए विकास का परिवेश तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है और 'जियो 2.0' की संकल्पना पर पहले से काम चल रहा है।

उन्होंने कहा, 'हम आईआईटी, बंबई के साथ मिलकर भारत जीपीटी कार्यक्रम लाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं। हालांकि अभी जेनरेटिव एआई एवं विशाल भाषाई मॉडलों के साथ शुरुआती काम ही हुआ है। अगला दशक इन एप्लिकेशन से ही परिभाषित होगा।'

रिलायंस जियो के चेयरमैन ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) उत्पादों एवं सेवाओं के हरेक क्षेत्र में बदलाव लेकर आएगी। एआई को सभी क्षेत्रों में लागू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मौके पर अंबानी ने कहा कि जियो मीडिया क्षेत्र, वाणिज्य, संचार के अलावा उपकरणों के क्षेत्र में भी नए उत्पाद एवं सेवाएं लेकर आएगी। इसमें टेलीविजन के लिए जियो का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लाने पर भी गंभीरता से काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी 5जी निजी नेटवर्क की पेशकश को लेकर खासी उत्साहित है जिसमें किसी भी कंपनी को 5जी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

 

Exit mobile version