रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने वैश्विक स्वास्थ्य सेवा पॉलिसी जारी की

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (आरजीआईसीएल) ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीयों के लिए वैश्विक स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए एक नयी पॉलिसी शुरू की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2023, 5:23 PM IST

नयी दिल्ली:  रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (आरजीआईसीएल) ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीयों के लिए वैश्विक स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए एक नयी पॉलिसी शुरू की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरजीआईसीएल ने एक बयान में कहा कि 'रिलायंस हेल्थ ग्लोबल' नाम वाली पॉलिसी न केवल भारत की सीमाओं के भीतर बल्कि दुनिया भर में व्यापक कवर देती है।

बयान में कहा गया कि यह पॉलिसी कैंसर और बाईपास सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों सहित विदेशी इलाज के खर्चों को भी कवर करेगी।

कंपनी ने कहा कि पॉलिसी में 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक की बीमा राशि के अलावा यात्रा, आवास और वीजा एवं सहायता सेवाएं भी शामिल हैं।

इसमें कमरे के किराये के लिए कोई सीमा नहीं है। साथ ही एयर एम्बुलेंस से लेकर अंगदाता का खर्च तक, सभी लाभ शामिल हैं।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ राकेश जैन ने कहा, ''जैसे-जैसे भारत का वैश्वीकरण हो रहा है और बहुत सारे भारतीय विदेश यात्रा कर रहे हैं, तो ऐसे में भारत और विदेश के लिए अलग-अलग पॉलिसी खरीदने की तकलीफ को दूर करना जरूरी है।''

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी है।

Published : 
  • 16 December 2023, 5:23 PM IST

No related posts found.