Site icon Hindi Dynamite News

रिलायंस भारत में खबरों में सबसे अधिक दिखने वाले कॉरपोरेट के तौर पर कायम

राजस्व, मुनाफा और बाजार मूल्यांकन के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड खबरों में रहने वाली भारत की कंपनियों में शीर्ष पर बनी हुई है। विजिकी न्यूज स्कोर की 2023 की रैंकिंग में यह जानकारी दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रिलायंस भारत में खबरों में सबसे अधिक दिखने वाले कॉरपोरेट के तौर पर कायम

नयी दिल्ली:  राजस्व, मुनाफा और बाजार मूल्यांकन के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड खबरों में रहने वाली भारत की कंपनियों में शीर्ष पर बनी हुई है। विजिकी न्यूज स्कोर की 2023 की रैंकिंग में यह जानकारी दी गई है।

विजिकी की न्यूज स्कोर रिपोर्ट के अनुसार, इस रैंकिंग में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) दूसरे स्थान पर, उसके बाद एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल लिमिटेड हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विजिकी का न्यूज स्कोर उद्योग का पहला एकीकृत मीट्रिक है जो समाचार दृश्यता को मापता है। स्कोर समाचार की मात्रा, शीर्षक उपस्थिति, प्रकाशनों की पहुंच और पाठकों की संख्या से निर्धारित होता है।

रिलायंस ने विजिकी की स्थापना के बाद से पिछले चार वर्षों में प्रत्येक वर्ष इसकी वार्षिक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिलायंस ने साल दर साल अपने न्यूज़ स्कोर में सुधार किया है।

रिलायंस का 2023 के लिए न्यूज स्कोर 96.46 है। यह 2022 के लिए 92.56 था, जो 2021 में समाचार स्कोर 84.9 था।

मासिक विश्लेषण से पता चला कि जून से नवंबर, 2023 तक पिछले छह महीनों में से तीन महीनों के लिए आरआईएल का समाचार स्कोर 98 से ऊपर था।

 

Exit mobile version