रिलायंस-बीपी ने केजी-डी6 से उत्पादित अतिरिक्त गैस की बिक्री के लिए बोलियां मांगीं

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी ने अपने केजी-डी6 ब्लॉक से 60 लाख घनमीटर प्रतिदिन और गैस की नीलामी की पेशकश की है। कंपनी के ब्लॉक में सबसे गहरे क्षेत्र से उत्पादन शुरू करने के बाद यह पेशकश की गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2023, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी ने अपने केजी-डी6 ब्लॉक से 60 लाख घनमीटर प्रतिदिन और गैस की नीलामी की पेशकश की है। कंपनी के ब्लॉक में सबसे गहरे क्षेत्र से उत्पादन शुरू करने के बाद यह पेशकश की गयी है।

निविदा दस्तावेज के अनुसार दोनों भागीदार 19 मई को 60 लाख घनमीटर प्रतिदिन (यूनिट) गैस की ई-नीलामी करेंगे। इसकी आपूर्ति एक जून से शुरू होगी।

बोलीदाता तीन से पांच साल की अवधि के लिये बोली लगा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस बीपी ने पिछले महीने 60 लाख घनमीटर गैस की बिक्री सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयन कॉरपोरेशन, अडाणी-टोटल गैस लि. तथा शेल जैसी कंपनियों को की थी।

Published : 
  • 1 May 2023, 7:15 PM IST

No related posts found.