Site icon Hindi Dynamite News

रेखा ने सुहाग की शूटिंग का किस्सा साझा किया

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रेखा ने अपनी सुपरहिट फिल्म सुहाग की शूटिंग का किस्सा साझा किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रेखा ने सुहाग की शूटिंग का किस्सा साझा किया

मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रेखा ने अपनी सुपरहिट फिल्म सुहाग की शूटिंग का किस्सा साझा किया है।

रेखा हाल ही में एक डांस शो में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सुहाग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया।

रेखा ने बताया कि कैसे वे फिल्म शूट के बीच में दुर्गा देवी की मूर्ति के पीछे जाकर झपकी लेती थीं, ताकि वे कैमरे के सामने फ्रेस लगे।

वर्ष 1979 में प्रदर्शित मनमोहन के निर्देशन में बनी फिल्म सुहाग में रेखा के अलावा अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी, अमजद खान, निरुपा रॉय, कादर खान, रंजीत और जीवन ने अहम भूमिका निभायी थी।
(वार्ता)

Exit mobile version