Site icon Hindi Dynamite News

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ‘टर्टल सर्विलांस एलायंस’ के निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें : एनसीडब्ल्यू

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली एक गैर लाभकारी संस्था (एनजीओ) के निदेशक के खिलाफ कुछ पूर्व कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस से इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ‘टर्टल सर्विलांस एलायंस’ के निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें : एनसीडब्ल्यू

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली एक गैर लाभकारी संस्था (एनजीओ) के निदेशक के खिलाफ कुछ पूर्व कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस से इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग को ‘वूमेन ऑफ द वाइल्ड इंडिया’ के इंस्टाग्राम पोस्ट का पता चला है, जिसमें टीएसए (टर्टल सर्विलांस एलायंस) के साथ पहले काम कर चुकीं कुछ महिलाओं ने, संगठन के एक निदेशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

एनसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘सामने आयी घटनाएं शर्मनाक और कठोरतम शब्दों में आलोचना के योग्य हैं। आयोग ने घटना पर गंभीरता से संज्ञान लिया है, इसलिए आपसे अपेक्षा है कि मामले की समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष जांच के लिए आप संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश देंगे।’’

आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को टीएसए के निदेशक डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने को कहा है।

इससे पहले ‘टर्टल सर्विलांस एलायंस’ के ‘चेयर ऑफ इक्विटी, डायवर्सिटी एंड इंक्लूजन (ईडीआई)’ समिति की हीथर बर्रेट ने आरोपों पर एक बयान जारी किया है।

बर्रेट ने कहा, ‘‘हम सोशल मीडिया पर हाल में किए गए पोस्ट पर नजर रख रहे हैं और हमें डॉक्टर सिंह द्वारा गलत व्यवहार की शिकायत करते हुए एक व्यक्ति से सीधा संदेश भी प्राप्त हुआ है। हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं। हम समझते हें कि इस मामले में भारत में, वहां के कानूनों के अनुसार जांच चल रही है और हमें परिणामों का इंतजार है और हम उचित कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमें इस परिस्थिति के बारे में और पता चलता है, हम साहस करके अपनी बात रखने वालों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’’

 

Exit mobile version