Site icon Hindi Dynamite News

UP Panchayat Sahayak Recruitment: यूपी में पंचायत सहायकों के 3544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां पाएं आवेदन प्रपत्र

उत्तर प्रदेश में 3544 पदों पर पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद के लिये इच्छुक उम्मीदवार डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पूरा विवरण प्राप्त कर सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Panchayat Sahayak Recruitment: यूपी में पंचायत सहायकों के 3544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां पाएं आवेदन प्रपत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने राज्य में पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक पंचायत सहायक के लिये कुल 3544 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिये विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अधिसूचना से उन उम्मीदवारों के लिये बेहद जरूरी है, जो लंबे समय से भर्ती के लिये इसका इंतजार कर रहे थे। 

यूपी पंचायती राज विभाग ने इसके लिये 9 जनवरी को 3544 पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) की भर्ती को विज्ञापित किया था। अधिसूचना में मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि मंगलवार, 17 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है। 

सहायक पंचायत सहायक के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन प्रपत्र पूरी तरह से भरकर सम्बन्धित कार्यालय में 2 फरवरी 2023 तक जमा कराना होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन हैं। 

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपी पंचायती विभाग की आधिकारिक वेबसाइट:  panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर और वहां दिये गये लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार अपने जिला पंचायत या ब्लॉक पंचायत या ग्राम पंचायत कार्यालय से भी अप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन फार्म डाउनलोड करके या उक्त कार्यालयों से फार्म लेने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करा सकते हैं। 

Exit mobile version