Site icon Hindi Dynamite News

Recruitment in UP Police: पुलिस में निकली बंपर भर्ती, इस तिथि से होंगे आवेदन

पुलिस में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Recruitment in UP Police: पुलिस में निकली बंपर भर्ती, इस तिथि से होंगे आवेदन

नई दिल्ली: पुलिस में जाने वाले युवाओं के लिए ये काम की खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस अप्रेल में कई वैकेंसी निकालने जा रही है।  दरअसल उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दरोगा, सिपाही, जेल वार्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेडियो सहायक परिचालक और लेखा एवं गोपनीय संवर्ग के कई पदों पर सीधी भर्ती करने की कवायद शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अप्रैल माह के अंत तक इन पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

पदों की संख्या
दरोगा, सिपाही और जेल वार्डर आदि के 28,138 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी।

जानकारी के अनुसार भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने गुरुवार को बताया कि डीजीपी मुख्यालय से भर्ती बोर्ड को सिपाही स्तर के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए कुल 19,220 पदों का अधियाचन (प्रस्ताव) भेजा है।

इसके अलावा कारागार मुख्यालय ने भी भर्ती बोर्ड को जेल वार्डर के 2833 पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए अधियाचन भेजा है, जिसका परीक्षण करने के बाद आगामी अप्रैल माह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

इसमें सिपाही पीएसी के 9837, सिपाही विशेष सुरक्षा बल के 1341, महिला सिपाही पीएसी (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ) के 2282, सिपाही नागरिक पुलिस के 3245, सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस के 2444 और सिपाही घुड़सवार पुलिस के 71 पद शामिल हैं। इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने उप निरीक्षक (दरोगा) के 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी बोर्ड को अधियाचन भेजा गया है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि चरणों के जरिए होगा।

Exit mobile version