Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली में रिकार्ड बारिश ने बरपाई आफत, प्रगति मैदान सुरंग बंद, मंत्री का सरकारी आवास भी पानी से घिरा, जानिये ये अपडेट

दिल्ली में मूसलाधार बारिश के चलते हुए जलभराव के कारण प्रगति मैदान सुरंग रविवार को बंद कर दी गई, जबकि मिंटो रोड पुल लगभग दो घंटे तक बंद रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: दिल्ली में रिकार्ड बारिश ने बरपाई आफत, प्रगति मैदान सुरंग बंद, मंत्री का सरकारी आवास भी पानी से घिरा, जानिये ये अपडेट

नयी दिल्ली: दिल्ली में मूसलाधार बारिश के चलते हुए जलभराव के कारण प्रगति मैदान सुरंग रविवार को बंद कर दी गई, जबकि मिंटो रोड पुल लगभग दो घंटे तक बंद रहा। 

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को दिनभर में कई इलाकों से 100 कॉल आईं, जिनपर जलभराव की सूचना दी गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार को लगातार बारिश के बाद रिंग रोड और इंडिया गेट को जोड़ने वाली प्रगति मैदान सुरंग को पूरे दिन यातायात के लिए बंद कर दिया गया। प्रगति मैदान से निर्माण अपशिष्ट को सुरंग की ओर छोड़ा जाता है, जिससे जलभराव हो जाता है।’’

अधिकारी ने कहा, 'हमने इस मामले पर उन्हें पत्र लिखा और यहां तक कि पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है।'

अधिकारी ने कहा कि मिंटो रोड ब्रिज डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बंद रहा क्योंकि पास में दिल्ली जल बोर्ड के नालों के उफान पर होने के कारण वहां पानी भर गया था।

मथुरा रोड इलाके में स्थित पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी का सरकारी आवास भी पानी से घिर गया। भारी बारिश के कारण दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज जलभराव वाली सड़कों का जायजा लेने पहुंचे।

आतिशी रविवार को अपने विभाग के अधिकारियों के साथ जलमग्न तिलक ब्रिज अंडरपास और जखीरा अंडरपास पहुंचीं।

मंत्री ने तिलक ब्रिज और जखीरा अंडरपास स्थित पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया और शहर में जलभराव की स्थिति का आकलन करने के लिए पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में मानसून नियंत्रण कक्ष भी गईं।

मंत्री के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में सिर्फ 12 घंटे में 126 मिमी और 24 घंटे में 150 मिमी से ज्यादा बारिश हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शहरी विकास मंत्री भारद्वाज ने जलभराव पर नियंत्रण के लिए लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड और एमसीडी के अधिकारियों के साथ दक्षिणी दिल्ली में अपने निर्वाचन क्षेत्र के पास के कई इलाकों निरीक्षण किया। सरकारी बयान में कहा गया है कि मंत्री ने नालों को साफ करने और निवासियों को तत्काल राहत प्रदान करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version