Site icon Hindi Dynamite News

रियर एडमिरल गुरचरण सिंह ने पूर्वी बेड़े की कमान संभाली, जानिये उनके बारे में

रियर एडमिरल गुरचरण सिंह ने रियर एडमिरल संजय भल्ला से पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) की स्वॉर्ड आर्म, पूर्वी बेड़े की कमान संभाली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रियर एडमिरल गुरचरण सिंह ने पूर्वी बेड़े की कमान संभाली, जानिये उनके बारे में

विशाखापत्तनम: रियर एडमिरल गुरचरण सिंह ने रियर एडमिरल संजय भल्ला से पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) की स्वॉर्ड आर्म, पूर्वी बेड़े की कमान संभाली।

यहां नौसेना की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित एक शानदार समारोह में ‘गार्ड ऑफ चेंज ’कार्यक्रम हुआ।रियर एडमिरल गुरचरण सिंह को 1 जुलाई 1990 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था और वे गनरी और मिसाइल युद्ध में विशेषज्ञ हैं।

फ्लैग ऑफिसर प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला ,रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन; नेवल वॉर कॉलेज, गोवा और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं।

बत्तीस साल के अपने शानदार करियर के दौरान फ्लैग ऑफिसर ने फ्रंटलाइन युद्धपोत रंजीत, प्रहार और ब्रह्मपुत्र पर विभिन्न पदों पर अपनी सेवायें दी है। वह गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस शिवालिक के कमीशनिंग कार्यकारी अधिकारी भी रहे है। (वार्ता)

Exit mobile version