रियर एडमिरल अजय डी थियोफिलस ने संभाला नया पदभार, जानिये पूरा अपडेट

नौसेना के रियर एडमिरल अजय डी थियोफिलस ने मंगलवार को गोवा क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिग का पदभार संभाला। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 5:58 PM IST

पणजी: नौसेना के रियर एडमिरल अजय डी थियोफिलस ने मंगलवार को गोवा क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिग का पदभार संभाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दक्षिण गोवा के वास्को में आईएनएस हंस पर आयोजित रस्मी परेड के दौरान थियोफिलस ने रियर एडमिरल विक्रम मेनन से गोवा क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिग का पदभार ग्रहण किया।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस नई जिम्मेदारी से पहले रियर एडमिरल थियोफिलस केरल में भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में उप कमांडेंट के पद पर तैनात थे।

उन्होंने बताया, “ पदभार ग्रहण करते हुए रियर एडमिरल थियोफिलस ने आईएनएस गोमांतक पर आयोजित एक स्मृति सभा के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अपर्ति की।”

रियर एडमिरल थियोफिलस 1987 में नौसेना में भर्ती हुए थे और एक जुलाई 1991 में उन्हें कार्यकारी शाखा में शामिल किया गया था।

Published : 
  • 1 August 2023, 5:58 PM IST

No related posts found.