Site icon Hindi Dynamite News

Real estate company: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने लक्जरी आवास परियोजना के लिए बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने एक लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी को अपार्टमेंट की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की उम्मीद है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Real estate company: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने लक्जरी आवास परियोजना के लिए बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी

नयी दिल्ली:  रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने एक लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी को अपार्टमेंट की बिक्री से 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की उम्मीद है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने ‘‘ एकमुश्त आधार पर चार एकड़ जमीन खरीदी है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग- 75 के पास यशवंतपुर में स्थित है। यशवंतपुर, बेंगलुरु के प्रमुख स्थानों में से एक है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के अनुसार, परियोजना से ‘‘ 1,000 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व अर्जित करने की उम्मीद है। अतिरिक्त एक एकड़ भूमि अधिग्रहण करने पर इसके 1,250 करोड़ रुपये तक बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही यह कुल पांच एकड़ का भूखंड हो जाएगा।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ यशवंतपुर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सूक्ष्म बाजार है और हम इस भूखंड को अपने खंड में जोड़कर खुश हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण से बेंगलुरु में कंपनी की पकड़ मजबूत होगी।

 

Exit mobile version