Site icon Hindi Dynamite News

कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए 73 बूथों पर पुर्नमतदान जारी

कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 बूथों पर पुर्नमतदान जारी है। शामली के पांच और सहारनपुर के 68 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए 73 बूथों पर पुर्नमतदान जारी

कैराना: कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 बूथों पर पुर्नमतदान चल रहा है। शामली के पांच और सहारनपुर के 68 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। भयंकर गर्मी होने के बावजूद भी लोग घरों से वोट करने के लिए गये हैं। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही आयी है।

28 मई को कई बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी की वजह से मतदान बाधित हुआ था। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में 73 बूथों पर दो घंटे से ज्यादा मतदान प्रभावित होने के बाद पुनर्मतदान की अनुशंसा की थी। उसके बाद चुनाव आयोग ने पुर्नमतदान के आदेश दिए थे।

आज जहां- जहां पुर्नमतदान हो रहा है, उनमें सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के 23 बूथ और गंगोह विधानसभा के 45 बूथ शामिल हैं। इसके अलावा शामली के 5 बूथों पर दोबारा मतदान चल रहा है।

Exit mobile version