Site icon Hindi Dynamite News

जल्द जेबों में होगा 10 रूपये का नया नोट, जाने इसकी खासियतें

रिजर्व बैंक की मंजूरी के बाद भारतीय मार्केट में जल्द ही 10 का नया नोट आने वाला है। आने वाले इस नए नोट की खासियत क्या होगी या यह पुराने नोट से कितना अलग होगा? यह सब जानने के लिये पढ़ें, ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जल्द जेबों में होगा 10 रूपये का नया नोट, जाने इसकी खासियतें

नई दिल्लीः साल 2016 में डीमोनेटाइजेशन के बाद से ही देश में पुराने नोटों के मेकओवर का सिलसिला जारी है। जिसकी कड़ी में भारत में 2 हजार, 5 सौ, 2 सौ और 50 का नोट लॉन्च हो चुका है। अब खबर आ रही है कि देश में जल्द ही 10 रूपये का नया नोट भी दस्तक देने वाला है। इस नए नोट के आगमन की पूष्टि आरबीआई ने भी कर दिया है।

नए नोट की खासियतें 

सबसे पहले तो यह जान लीजिए 10 का नया नोट चॉकलेटी- भूरे रंग का होगा। इस पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस नोट के आगे वाले भाग पर मध्य में महात्मा गांधी की बड़ी तस्वीर होगी। 

नोट के मुख्य भाग पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी। नोट का आकार 6.3 सेमी. X 12.3 सेमी. होगा।

दस रुपये का नया नोट महात्मा गांधी की तस्वीर वाले नोटों की नई सीरीज के अंतर्गत जारी किया जाएगा।

इस नोट के दाईं तरफ निचले हिस्से में 10 रुपये लिखा हुआ होगा और नोट के बाईं तरफ देवनागरी में 10 रुपये लिखा हुआ होगा। 

नोट के पिछले हिस्से में बाईं तरफ नोट छपने का साल लिखा है और स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा हुआ होगा। अलग-अलग जगह छोटे शब्दों में RBI,भारत, INDIA लिखा होगा।

क्या होगा पुराने नोट का?

नए नोट के बाद यह भी सवाल उठता है कि पुराने नोट का क्या होगा? तो बता दें कि यह नोट पहले की तरह मान्य होगा। आरबीआई ने इसे चालू रखने की बात कही है।

Exit mobile version