नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने दो देशों सुडान और माली के लिये भारत की ओर से नये एंबेसडरों को नियुक्ति किया है।
रविन्द्र जयसवाल को सुडान के लिये भारत सरकार का अगला एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में प्रदीप कुमार गुप्ता को रिपब्लिक ऑफ माली के लिये भारत का अगला एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

