रतलाम: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि नगर निगम चुनाव जीतने पर प्रत्येक नगर निगम में नगर के बुद्धिजीवी नागरिकों की एडवाईजरी कौंसिल बनाई जाएगी, जो कि आगामी दस वर्षों के लिए विकास का रोडमैप तैयार करेगी।
कमलनाथ ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस एडवाईजरी कौंसिल में नगर के पत्रकार, डाक्टर, अधिवक्ता, उद्योगपति, व्यवसायी इत्यादि बुद्धिजीवियों को शामिल किया जाएगा और तीन चार हफ्तों में इसकी बैठकें होंगी।
नगर के बुद्धिजीवी नागरिक मिल कर शहर के विकास की योजना बनाएंगे। उन्होने कहा कि वार्ड पार्षद का ध्यान अपने वार्ड पर केन्द्रित रहता है और महापौर को वार्ड पार्षदों के काम करना पडते है। ऐसे में नगर के समग्र विकास की कल्पना बुद्धिजीवी नागरिक कर सकते है (वार्ता)

