Site icon Hindi Dynamite News

Ratan Tata ने अपनी हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, बताया क्यों आए हैं हॉस्पिटल

जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा की खराब तबीयत को लेकर चल रही खबरों के बीच उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ratan Tata ने अपनी हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, बताया क्यों आए हैं हॉस्पिटल

मुंबई: देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट (Health Update) दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की तबियत बिगड़ गई और उन्हें सोमवार सुबह इलाज के लिए मुंबई (Mumbai) के कैंडी अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि उनको ब्लड प्रेशर (Blood pressure) संबंधी दिक्कत हो रही हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

अपनी हेल्थ को लेकर दिया अपडेट 

86 वर्षीय रतन टाटा की खराब तबीयत की खबरों को जानने के बाद उनके फैंस (Fans) काफी परेशान हो गए और रतन टाटा की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने लगे। कुछ ही देर में सोशल मीडिया (Social Media) पर रतन टाटा का नाम तेजी से ट्रेंड (Trend) करने लगा। सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती इन खबरों के बीच रतन टाटा ने खुद अपनी तबियत खराब होने वाली बात को अफवाह (Rumour) बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया है।

खबर को बताया अफवाह

रतन टाटा ने इस पोस्ट में लिखा, "मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि ये खबरें गलत हैं। मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण मेडिकल चेकअप करवा रहा हूं। इसमें चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।"

कमाई का बड़ा हिस्सा करते हैं दान 

बता दें कि रतन टाटा टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्हें भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किया जा चुका हैं। रतन टाटा बड़े बिजनेस मैन के साथ-साथ समाजसेवी और दानवीर के तौर पर भी जाने जाते हैं। वे अपनी कमाई का 60-70% हिस्सा दान कर देते हैं। यही वजह है कि लोग उनकी काफी इज्जत करते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में गिना जाता है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version