Site icon Hindi Dynamite News

Ratan Tata: जानिए रतन टाटा के निधन पर क्या बोले देश- विदेश के दिग्गज उद्योगपति

देश के दिग्गज उद्योगपति रतन नवल टाटा ने बुधवार को देश को अलविदा कह दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ratan Tata: जानिए रतन टाटा के निधन पर क्या बोले देश- विदेश के दिग्गज उद्योगपति

मुंबई: देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) का बुधवार को निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। देश की दिग्गज उद्योगपतियों (Industrialists) ने रतन टाटा के निधन (Demise) पर गहरा शोक (Grief) जताया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि यह भारत और उद्योग जगत के लिए एक दु:खद दिन है। रतन टाटा जाना न केवल टाटा ग्रुप के लिए बल्कि हर भारतीय के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

अंबानी ने एक बयान में कहा कि रतन टाटा के निधन से मुझे काफी दु:ख हुआ है क्योंकि मैंने एक प्यारा दोस्त खो दिया है। 

दिग्गजों ने जताया शोक

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने एक्स पर एक ट्वीट में कहा कि रतन टाटा के निधन से भारत ने एक दिग्गज और दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया है जिसने आधुनिक भारत के मार्ग को नए सिरे से परिभाषित किया। रतन टाटा सिर्फ एक बिजनस लीडर नहीं थे बल्कि उन्होंने ईमानदारी, करुणा और सबकी भलाई के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के साथ भारत की भावना को मूर्त रूप दिया। 

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि वे रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। "भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक छलांग लगाने के कगार पर खड़ी है। और रतन के जीवन और काम का हमारे इस स्थिति में होने में बहुत बड़ा योगदान है।"

बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और चेयरमैन बिल गेट्स ने भी अपना दुख जताते हुए प्रोफेशनल सोशल साइट पर लिखा, रतन टाटा एक दूरदर्शी लीडर थे, जिनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्पण ने भारत और दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी। मुझे कई मौकों पर उनसे मिलने का सौभाग्य मिला।

मैं हमेशा उनके उद्देश्य और मानवता की सेवा की दृढ़ भावना से प्रभावित हुआ। साथ मिलकर, हमने लोगों को स्वस्थ, अधिक समृद्ध जीवन जीने में मदद करने के लिए कई पहलों पर भागीदारी की। उनकी कमी आने वाले वर्षों में दुनिया भर में महसूस की जाएगी, लेकिन मुझे पता है कि उन्होंने जो विरासत छोड़ी है और जो उदाहरण पेश किया है, वह पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

सुंदर पिचई
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई ने रतन टाटा के निधन पर उन्हें याद करते हुए लिखा- गूगल में रतन टाटा से मेरी पिछली मुलाकात में हमने वेमो की प्रगति के बारे में बात की थी और उनका विजन सुनना प्रेरणादायक था। वे एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं और भारत में आधुनिक व्यवसाय नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें भारत को बेहतर बनाने की गहरी चिंता थी।

 उन्होंने कहा कि उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और रतन टाटा जी की आत्मा को शांति मिले।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version