Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रीय इस्पात निगम ने नए कारोबारी मॉडल के लिए बढ़ाई समय सीमा, जानिये ये बड़े अपडेट

सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने इस्पात आपूर्ति के बदले कार्यशील पूंजी लेने के अपने नए कारोबारी मॉडल के लिए रुचि पत्र स्वीकार करने की समयसीमा बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राष्ट्रीय इस्पात निगम ने नए कारोबारी मॉडल के लिए बढ़ाई समय सीमा, जानिये ये बड़े अपडेट

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने इस्पात आपूर्ति के बदले कार्यशील पूंजी लेने के अपने नए कारोबारी मॉडल के लिए रुचि पत्र स्वीकार करने की समयसीमा बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी है।

इस मॉडल के तहत आरआईएनएल कंपनियों को तैयार इस्पात उत्पादों की आपूर्ति करने के बदले उनसे कार्यशील पूंजी या एक या अधिक कच्चे माल की आपूर्ति लेगी। पहले, रुचि पत्र जमा कराने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल, 2023 थी।

आरआईएनएल इस्पात की आपूर्ति के लिए ऐसी कंपनियों के साथ साझेदारी करना चाहती है जिनकी दिलचस्पी इस्पात या इस्पात निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिसूचना में आरआईएनएल ने कहा कि रुचि पत्र देने की अंतिम तारीख में संशेाधन किया गया है और अब यह तारीख 20 अप्रैल 2023 कर दी गई है।

Exit mobile version