Site icon Hindi Dynamite News

डीन जोंस किया बड़ा खुलासा, बताया चहल और राशिद में कौन है बेहतर

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की प्रतिभा से हर दिग्गज खिलाड़ी प्रभावित नज़र आ रहे है। अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस का भी नाम जुड़ गया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डीन जोंस किया बड़ा खुलासा, बताया चहल और राशिद में कौन है बेहतर

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की प्रतिभा से हर दिग्गज खिलाड़ी प्रभावित नज़र आ रहे है। अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस का भी नाम जुड़ गया है। राशिद खान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर है।  

राशिद खान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मैं युजवेंद्र चहल का पूरा सम्मान करता हूं, लेकिन मैं राशिद खान का प्रशंसक हूं। मैं अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम का कोच रहा हूं और जानता हूं कि वह किस तरह का गेंदबाज है।

वही जब उनसे चहल और राशिद में कौन बेहतर गेंदबाज़ है पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने राशिद खान को बेहतर स्पिनर बताया।  गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में दोनों ही गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

Exit mobile version