बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच के फखरपुर क्षेत्र में सोमवार को बलात्कार के आरोपी के घर पुलिस बैंड बाजा लेकर पहुंची और आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की करने की चेतावनी दी।
कैसरगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में थाना फखरपुर की पुलिस टीम ढोल,नगाड़े लेकर अर्से से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी जाबिर की गिरफ्तारी के लिए उसके गांव बुबकापुर पहुंची।
पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर मुनादी करायी। गांव में ढोल नगाड़े की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। (वार्ता)

