Site icon Hindi Dynamite News

रणवीर सिंह ने अपने काम को लेकर अमिताभ और शाहरुख खान से मुकाबले में कही ये बात

अभिनेता रणवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह 'डॉन-3' फिल्म में अपने प्रदर्शन से हिंदी सिनेमा के दोनों सुपरस्टार का मान बढ़ाएंगे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रणवीर सिंह ने अपने काम को लेकर अमिताभ और शाहरुख खान से मुकाबले में कही ये बात

मुंबई:  अभिनेता रणवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह 'डॉन-3' फिल्म में अपने प्रदर्शन से हिंदी सिनेमा के दोनों सुपरस्टार का मान बढ़ाएंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रणवीर ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि वह डॉन-3 में अपने किरदार की जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं, जिसे पहली बार अमिताभ बच्चन ने 1978 की फिल्म 'डॉन' में निभाया था। निर्देशक फरहान अख्तर ने डॉन के लोकप्रिय किरदार की फिर से कल्पना की और 2006 तथा 2011 में डॉन सीरीज की दो फिल्मों का निर्माण किया।

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मूल फिल्म के अधिकार खरीद लिए थे, जिसका निर्देशन चंद्रा बारोट ने किया था।

दिग्गज गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर और सलीम खान ने पहली मूल ‘डॉन’ फिल्म की पटकथा लिखी थी।

फरहान अब 'डॉन-3' का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह डॉन की अहम भूमिका में नजर आएंगे।

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘ मैं बहुत ही लंबे समय से इस किरदार को निभाने का सपना देख रहा था। मुझे बचपन से ही फिल्में देखना पसंद था और सभी लोगों की तरह मैं भी अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकारों की फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ। मेरे दो सितारे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान, मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गौरवान्वित कर सकूंगा। ’’

रणवीर (38) ने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि 'डॉन' फिल्म का हिस्सा बनना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे यह मौका और प्यार देंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले कई वर्षों में मेरी कई फिल्मों के किरदारों को दिया है। ’’

'डॉन-3' के 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।

Exit mobile version