Site icon Hindi Dynamite News

रणवीर सिंह का खुलासा, कहा-हिप-हॉप को लेकर बचपन से ही रहे हैं पैशनेट

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि रैप उन्हें नेचुरली एक्साइट करता है और हिप-हॉप को लेकर वो बचपन से ही पैशनेट रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें और क्या कहा है रणवीर सिंह ने...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रणवीर सिंह का खुलासा, कहा-हिप-हॉप को लेकर बचपन से ही रहे हैं पैशनेट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि रैप उन्हें नेचुरली एक्साइट करता है और हिप-हॉप को लेकर बचपन से ही पैशनेट रहे हैं। रणवीर इन दिनों अपने आने वाली फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

फिल्म में रणवीर रैपर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। रणवीर ने कहा है कि, हिप हॉप मेरे अंदर है और यह तब से है जब मैं छोटा था। ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय को लेकर रणवीर का कहना है,“हिप हॉप मेरे अंदर हमेशा जिंदा है और यह तब से है जब मैं किड था। मेरे अंदर इसके प्रति आत्मीयता है और इससे जुड़ी फिल्म में करना भी चाहता था।

”रणवीर ने बताया,“रैप मुझे नेचुरली एक्साइट करता है। मुझे लगता है कि जब मैं तीसरी या चौथी क्लास में था तब मैंने पहली बार हिप-हॉप किया था। मैं स्नूप डॉग, तुपाक शकर को सुनना पसंद करता था।मस्तीखोर होने के चलते इस प्रकार के म्यूजिक को पसंद किया करता था। (वार्ता)

Exit mobile version