Site icon Hindi Dynamite News

Ranji Trophy: वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में एंट्री, जानिये बिहार के इस लाल के बारे में

देश में रणजी ट्राफी की शुरूआत के साथ ही बिहार के वैभव सूर्यवंशी भी सुर्खियों में बना हुआ है। बिहार के इस खिलाड़ी ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ranji Trophy: वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में एंट्री, जानिये बिहार के इस लाल के बारे में

नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार से रणजी ट्राफी का आगाज हो गया है। रणजी ट्राफी की शुरूआत के साथ ही बिहार के 13 साल से कम उम्र के वैभव सूर्यवंशी का नाम भी चर्चाओं में है। दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने एक मायने में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेदुंलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये बिहार के लाल और प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के बारे में। 

वैभव सूर्यवंशी की आधिकारिक उम्र इस समय 12 साल 284 दिन बताई जा रही है। इस उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। रणजी ट्रॉफी में डेब्यू मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। सचिन ने 15 साल और 232 दिन की उम्र में रणजी में डेब्यू किया था।

समस्तीपुर के रहने वाले हैं वैभव

वैभव को रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार टीम में जगह दी गई है। वैभव बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं। 

वैभव बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने छह साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और सात साल की उम्र में एक क्रिकेट अकादमी में शामिल हो गए, जहां उन्हें पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा से ट्रेनिंग मिली।

वैभव ने इससे पहले पिछले साल बीसीसीआई के द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारत के अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इससे पहले भी वह क्रिकेट जगत में कई बार तहलका मचा चुके हैं।वैभव ने चैलेंजर ट्रॉफी के पिछले सीजन में तीन दोहरा शतक लगाया था।

Exit mobile version