रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को लेकर ये क्या बोल गए नॉर्वे एम्बेसडर

नार्वे ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ कल्पना पर आधारित है और इसमें गलत तरीके से नॉर्डिक देश के पारिवारिक जीवन की मान्यताओं को प्रदर्शित किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2023, 11:55 AM IST

नयी दिल्ली: नार्वे ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ कल्पना पर आधारित है और इसमें गलत तरीके से नॉर्डिक देश के पारिवारिक जीवन की मान्यताओं को प्रदर्शित किया गया है।

नार्वे के राजदूत हंस याकोब फ्रीडनलुंद ने ट्वीट किया, ‘‘इसमें नार्वे की पारिवारिक जिंदगी की मान्यता और विभिन्न संस्कृतियों के प्रति हमारे सम्मान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। बाल कल्याण बहुत ही जिम्मेदारी का विषय है, कभी भुगतान और लाभ से प्रेरित नहीं होता।’’

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की भूमिका वाली इस फिल्म में भारतीय प्रवासी दंपती की कहानी है, जिनके बच्चों को वर्ष 2012 में बाल देखरेख केंद्र में भेज दिया गया था।

Published : 
  • 18 March 2023, 11:55 AM IST