Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand Politics: झारखंड विधान सभा में सीएम हेमंत सोरने ने जीता विश्वासमत

झारखंड में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच सीएम हेमंत सोरने ने विधान सभा में विश्वासमत जीत लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand Politics: झारखंड विधान सभा में सीएम हेमंत सोरने ने जीता विश्वासमत

रांची: झारखंड में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है। हेमंत सोरने ने विश्वासमत के लिये विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, जिसमें वे विजयी रहे। विश्वासमत के दौरान भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।

82 सदस्यीय सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में 48 मत पड़े, जबकि भाजपा और आजसू पार्टी के सदस्यों ने मत विभाजन के समय सदन का बहिष्कार कर दिया।

सदन में विश्वासमत के मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि “आज ये ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं कि एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाने में लगे हुए हैं। ये गृह युद्ध की स्थिति पैदा करना चाहते हैं और दंगा कर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जब तक यहां UPA की सरकार है तब तक ऐसे मंसूबे को हवा नहीं मिलेगी”। 

Exit mobile version