देखिए रामपुर लोकसभा सीट से किस दिग्‍गज ने किसे दी पटखनी

रामपुर से भाजपा ने जयप्रदा को उतारकर भले ही मुकाबला दिलचस्‍प बनाने की कोश‍िश की हो जीत का सेहरा सपा के वरिष्‍ठ नेता आजमखान के सिर ही बंधता नजर आ रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2019, 4:39 PM IST

रामपुर: रामपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर से आजम खान अपना झंडा बुलंद करने जा रहे हैं। वह अभी तकरीबन 93 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। 

रामपुर से भाजपा ने जयप्रदा को उतारकर भले ही मुकाबला दिलचस्‍प बनाने की कोश‍िश की हो जीत का सेहरा सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खान के सिर ही बंधता नजर आ रहा है। 

हालांकि यह अंतिम नतीजा नहीं हैं केवल रुझानों के अनुसार कहा जा रहा है। 

Published : 
  • 23 May 2019, 4:39 PM IST

No related posts found.